Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: विनिंग हैट्रिक लगा यूपी कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में, देखें...

Kanpur: विनिंग हैट्रिक लगा यूपी कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में, देखें टीम की जीत का जश्न

Share
  • राजस्थान को 195 रनों से हराया, अब बड़ौदा के खिलाफ 22 दिसंबर से होगा मुकाबला

Kanpur: अमन सिंह चौहान और कप्तान भव्य गोयल के शानदार शतकों के बाद आदित्य कुमार सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान उत्तर प्रदेश ने यहां खेले गये चार दिवसीय मुकाबले में राजस्थान को 195 रनों से हराकर कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस ट्राफी में यह यूपी की लगातार जीत रही। अब उसका सामना बड़ौदा के खिलाफ 22 दिसंबर से मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड, बड़ौदा में होगा।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में मंगलवार को चौथे व अंतिम दिन उत्तर प्रदेश ने कल के सात विकेट पर 336 रनों से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 122.1 ओवर में 391 रनों पर समाप्त की। कप्तान भव्य गोयल ने 167 गेंदों में 16 चौकों व दो छक्कों की मदद से 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं आदित्य कुमार सिंह ने 11, अंकुर शर्मा ने नाबाद आठ तथा किशन कुमार सिंह बिना खाता खोले आउट हुए। राजस्थान से जतिन ने पांच, यश यादव ने चार और तोशित ने एक विकेट लिया।

उत्तर प्रदेश के 396 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की दूसरी पारी भारी भरकम लक्ष्य और नॉकआउट से बाहर होने के डर के चलते आक्रामक शैली से बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि वह कामयाब न हो सके और पूरी टीम 39.5 ओवर में 200 रनों पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से मनय कठेरिया ने सर्वाधिक 40 रन बनाए वहीं जतिन ने 31, अब्बास श्रीमाली ने 27, कप्तान कार्तिक ने 26, चेतन शर्मा ने 19, तोशित ने 15 रनों का योगदान किया।

उत्तर प्रदेश की जीत में आदित्य कुमार सिंह ने 59 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं यशु प्रधान को दो तथा एक विकेट अंकुर शर्मा को मिला। जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए। इस पूरे मुकाबले में सबसे अधिक 14 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में गिरे। जो पिछले मुकाबलों की तरह ही प्रश्न चिन्ह बनकर फिर खड़ी हुई। हालांकि अब यूपी का अगला मुकाबला बड़ौदा में उसी के मैदान में होगा। मैच खत्म होने के बाद मैच रैफरी ने कानपुर के लोकल ब्वाय अमन सिंह चौहान मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। अमन ने इस मुकाबले की पहली पारी में 70 तथा दूसरी में 100 रनों की शतकीय पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR