Kanpur: बीसीसीआई की सीनियर कैटेगरी की 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की कमान टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह को सौंपी गयी है।
आंध्र प्रदेश के डा.पीवीजी राजू स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर से होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने सोमवार को अपनी 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाली इस ट्राफी के लिए टीम की कमान रिंकू सिंह को सौंपी गयी है। वहीं इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में टी-20 टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली थी। जबकि रणजी ट्राफी में प्रदेश टीम का नेतृत्व आर्यन जुयाल ने किया था। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कूपर ने आज विजय हजारे ट्राफी के लिए यूपी टीम जारी की। जिसमें 19 सदस्यीय मुख्य टीम के अलावा चार खिलाड़ी स्टेण्ड बाई में तथा पांच खिलाड़ी नेट बॉलर के रूप में रखे गये हैं।
आखिर रिंकू ने स्वीकार की कप्तानी
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह विजय हजारे ट्राफी में पहली बार उत्तर प्रदेश टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी उन्हें कई बार कप्तानी का ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। यूपी टी-20 लीग के पहले संस्करण में भी मेरठ मेवरिक्स टीम ने उन्हें कप्तान बनने को कहा था लेकिन उन्होंने सहजता पूर्वक इसे अस्वीकार करते हुए केवल अपने खेल पर फोकस करने की दलील दी थी।
रणजी में फ्लॉप, टी-20 में क्वार्टरफाइनल के बाद अब वनडे की बारी
कोच सुनील जोशी के माग्रदर्शन में इस सीजन में यूपी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रणजी ट्राफी में अभी पहले चरण का खेल पूरा हो चुका है वहीं दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। एलीट ग्रुप सी में अभी तक पहले चरण में यूपी टीम पांच मैच खेल चुकी हैं जिसमें चार ड्रा व एक में हार के साथ कुल छह अंक लेकर टीम सातवें स्थान पर चल रही है। उसके दो मैच शेष हैं लेकिन नॉकआउट के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं। शायद इसी को देखते हुए आर्यन जुयाल की जगह सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में टीम की कप्तान भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गयी। भुवनेश्वर के नेतृत्व में टीम ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ सकी। अब वनडे टीम के लिए यूपीसीए ने रिंकू सिंह को कप्तानी सौंपी है। देखना होगा कि वह टीम को ट्राफी दिलाने में कहां तक कारगर साबित होते हैं।
विजय हजारे ट्राफी के लिए यूपी टीम
रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार।
स्टेण्ड बाईः समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकित राजपूत, प्रिंस यादव।
नेट बॉलरः वैभव चौधरी, योगेंद्र दोयला, जीशान अंसारी, अंश द्विवेदी, यश गर्ग।