Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में रविवार को पहले मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर हॉस्टलर्स क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में चार विकेट पर 261 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन ब्लूस की पूरी टीम 27.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई और हॉस्टलर्स क्रिकेट क्लब ने 31 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच आर अहमद रहे।
दूसरे मैच में एचएएल मैदान पर कानपुर स्ट्राइकर्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में थ्रीएस स्टार ने भी 30 ओवर में 170 रन ही बनाए और मैच ड्रा रहा। प्लेयर ऑफ द मैच रवि खरे को चुना गया। तीसरे मैच में मनीष मल्होत्रा मैदान पर फ्रेंड्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में शम्शी रॉयल इलेवन की पूरी टीम 23.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई और फ्रेंड्स ने 43 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष रहे।
चौथे मैच में टीएसएच मैदान पर सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में रेंजर्स की पूरी टीम 26.4 ओवर में 156 रन पर सिमट गई और सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 43 रन से मैच जीता, प्लेयर ऑफ द मैच भूपेंद्र को चुना गया। पांचवें मैच में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैदान पर रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने 21.1 ओवर में 144 रन बनाए। जवाब में ग्लेमार्गन की टीम ने 16.4 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता, प्लेयर ऑफ द मैच इरफान रहमानी रहे।
छठवें मैच में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर अपोलो क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 195 रन पर सिमट गई। जवाब में वी राइजिंग ने 26.1 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता, प्लेयर ऑफ द मैच विनीत रस्तोगी रहे। सातवें मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में माइटी मेवरिक्स ने 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता, प्लेयर ऑफ द मैच निखिल को दिया गया। आठवें मैच में अपोलो मैदान पर इंडिया मोटर्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन की पूरी टीम 21.3 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई और इंडिया मोटर्स ने 121 रन से मैच जीता, प्लेयर ऑफ द मैच हरजीत सिंह को चुना गया।