Kanpur: रविवार को कमला क्लब में खेले डाक्टर बनाम पुलिस-प्रशासन एकादश के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें डाक्टर एकादश ने मैन आफ द मैच डा. चेतन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पुलिस-प्रशासन इलेवन को 23 रन से पराजित किया।
पुष्पा खन्ना मेमोरियल ट्राफी में टास जीतकर पुलिस-प्रशासन इलेवन ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। डाक्टर एकादश की ओर से डा. जलध और डा. संजय ने पारी की शुरुआत की। डा. जलध (11) रन पर गौरांग और डा. संजय (20) पर गेंदबाज मूर्ति का शिकार हुए। इसके बाद आए डा. मो. अतहर बिना खाता खोले गौरांग का शिकार हुए। वहीं, डा. निशांत (19) और डा. अभिनव (1) रन पर पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद डा. चेतन सिंह (65) ने डाक्टर एकादश की पारी को संभाला। दूसरे छाेर पर पर डा. फहीम (14) और डा. अनुराग (23) ने उनका साथ दिया। गेंदबाजी में गौरांग और मूर्ति ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में पुलिस-प्रशासन इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एक रन बनाकर डा. चेतन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाज हसन बिना खाता खोले और मूर्ति सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार गिरते विकेटों के बीच गौरांग राठी ने एक छोर पर जमकर खेले हुए 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका और पुलिस-प्रशासन एकादश को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।