Kanpur: डा. गौरहरि सिंघानिया टी-20 इंटर डिस्ट्रिक वेटरेंस लीग में रविवार को कानपुर और इलाहाबाद के मध्य नॉकआउट मुकाबला डीएवी ग्राउंड इलाहाबाद में खेला जायेगा।
प्रदेश स्तर पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में लीग चरण के बाद अब नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जायेगा। कानपुर टीम के प्रमुख जफर आलम खान ने बताया कि नॉकआउट चरण में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का स्थान पक्का करेगी। उधर कानपुर देहात टीम का नॉकआउट चरण में मुकाबला रविवार को शाहजहांपुर से उसके मैदान में होगा।
नॉकआउट मुकाबले के लिए कानपुर वेटरेंंस टीम
रजनीश, शैलू, राकेश शर्मा, अन्ना, आनंद बेहरी, पाटिल, गोपाल, सीबी सिंह, सर्वेश, सचिन, जय, अनिल कुमार।