Kanpur: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में तीन मैच हुए। पहले मैच में एससीजी मैदान, जाजमऊ पर कानपुर वॉरियर्स पीएनबी ने 23 ओवर में 160 रन बनाए। जवाब में द ए टीम ने 21.5 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अमित को चुना गया।
दूसरे मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान किदवईनगर में बैंकिंग लीजेंडस ने 17.3 ओवर में 92 रन बनाए। जवाब में कानपुर चार्जर्स की पूरी टीम 12.1 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई और बैंकिंग लीजेंड्स ने 36 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम पाण्डेय रहे। तीसरे मैच में एवरेस्ट मैदान पर यूबीआई हीरोज कानपुर ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में बीयूपीबी कानपुर किंग्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी और यूबीआई हीरोज कानपुर ने दो रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ को चुना गया।