Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsNew Delhi : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मैच में...

New Delhi : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मैच में नाकाम साबित हुए हार्दिक पंड्या

Share

शिवम दुबे ने पंड्या को सस्ते में निपटाया

New Delhi । सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पंड्या ने अपनी-अपनी टीमों का मोर्चा संभाला। मुंबई बनाम मुकाबले में सबसे ज्यादा इंतजार हार्दिक पंड्या की बैटिंग का था कि वे मुंबई के गेंदबाजों की कैसी धुनाई करते हैं। लेकिन हार्दिक के फैंस को निराशा हाथ लगी। मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने हार्दिक को अपनी ही गेंद पर कैच कर बड़ौदा को बड़ा झटका दे दिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। मुंबई के गेंदबाजों को यह फैसला रास आया और उन्होंने बड़ौदा को लगातार झटके देकर बड़ा स्कोर बनाने पर ब्रेक लगा दिया। बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना सकी।

बड़ौदा ने पहला विकेट 23 रन पर गिरा। अभिमन्यु राजपूत 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या (30) और ने दूसरे ओपनर बल्लेबाज शाश्वत रावत (33) पारी संभाली। इन दोनों ने टीम का स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया। 10वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल के रूप में बड़ौदा ने अपना दूसरा झटका लगा। विरोधी कप्तान का विकेट लेते ही मुंबई के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनानी शुरू की और फिर लगातार 4 विकेट और झटक लिए।

नतीजा जिस टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, वह 103 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर बैटिंग करने उतरे तब बड़ौदा का स्कोर 3 विकेट 78 रन था। बड़ौदा के फैंस को उम्मीद थी हार्दिक बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाएंगे। लेकिन टीम इंडिया के उनके साथी शिवम ने ऐसा नहीं होने दिया। शिवम ने अपनी ही गेंद पर हार्दिक का कैच लपककर उनकी छोटी सी पारी खत्म कर दी। हार्दिक सिर्फ 5 रन बना सके।

103 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी बड़ौदा की टीम को शिवालिक शर्मा (36) और अतीत सेठ (22) ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ने 27 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने टीम को 152 रन तक पहुंचाया। महेश पिथिया ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 158 रन तक पहुंचा दिया।

https://parpanch.com/kanpur-ymcc-became-champion-by-defeating-national-club

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR