Kanpur: केसीए से आबद्ध व स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट क्लब की आयोजित सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें वाईएमसीसी ने नेशनल क्लब को 72 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
किदवई नगर के राष्ट्रीय किकेट एकाडमी मैदान पर वाईएमसीसी ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए। जिसमें अफसर खान ने 58, अभिषेक भारतीय 54 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिनेश, सन्तोष गुप्ता व आशीष चौरसिया ने 2- 2 विकेट लिए। जवाब में नेशनल क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गयी। इसमें अभिनव सिंह-29 व सचिन ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्यनाथ सिंह व अमन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। प्लयेर ऑफ द मैच आदित्यनाथ सिंह को चुना गया।