Kanpur: डा. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर स्टेट प्रीमियर लीग में केएसपीएल एकादश और केएफएन एकादश ने अपने-अपने मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में केएफएन एकादश ने डायनमिक वारियर्स को नौ विकेट से और केएसपीएल एकादश ने माही स्पोर्ट्स एकादश को 147 रन से पराजित किया।
शुक्रवार को डीएवी मैदान में पहले खेलते हुए केएसपीएल एकादश ने खराब शुरुआत के बाद कामरान अली (58) और तरन (101) रन के बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। गेंदबाजी में माही स्पोर्ट्स एकादश की ओर से अंकुर ने चार और श्रेयांश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माही स्पोर्ट्स एकादश 13.4 ओवर में महज 69 रन ही बना सकी। टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और तीन बल्लेबाज एक-एक रन ही बना पाए। गेंदबाज में केएसपीएल एकादश की ओर से तरन ने तीन और राजा और शौर्य ने दो-दो विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तरन को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं, दूसरे मुकाबले में डायनमिक एकादश ने 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए केएफएन एकादश ने मुकाबले में नौ विकेट की जीत दर्ज की। केएफएन एकादश की ओर से तीन विकेट और 50 रन की पारी खेलने वाले रिजवान को मैन आफ द मैच चुना गया।