- कूच बिहार ट्रॉफी में शनिवार को राजस्थान के खिलाफ शुरू होगा चार दिवसीय मुकाबला
Kanpur: बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी के शनिवार से ग्रीनपार्क में होने वाले नॉकआउट मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाने उतरेगी।
ग्रीनपार्क में विदर्भ के खिलाफ पिछले लीग मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद जिस तरह उत्तर प्रदेश के युवाओं ने बड़ा उटलफेर करते हुए हैरतअंगेज जीत हासिल की थी, उसी तरह का प्रदर्शन वह कल से राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी दिखाना चाहेगी। सर्द मौसम को देखते हुए सुबह और सायं का सत्र तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगा, लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा संभलकर खेलना होगा। वहीं गेंदबाज इसी स्थिति का पूरा फायदा उठाकर टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश करेगी।
करो या मरो के इस मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों ही टीमों ने यहां पिछले दो दिनों में नेट पर कड़ा अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयार करने की हर संभव कोशिश की। कोच उमंग शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम ने लीग चरण में पिछले दो मुकाबले जीतकर खुद को इस मुकाबले में राजस्थान से ऊपर रखा है। हालांकि राजस्थान टीम की पूरी कोशिश होगी कि वह किसी भी तरह मेजबान टीम पर लगाम लगाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ले। गौरतलब है कि नॉकआउट चरण में अब जो भी टीम मैच जीतती है या पहली पारी में बढ़त हासिल करती है वह अगले दौर में प्रवेश कर जायेगी।
उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी भावी शर्मा, भव्य गोयल, कार्तिकेय सिंह मजबूती प्रदान कर रहे हैं वहीं गेंदबाजी में अक्षु बाजवा, किशन कुमार सिंह, अंकुर शर्मा और आदित्य कुमार सिंह राजस्थान के खिलाफ बड़ा खतरा साबित होंगे। टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेट पर भी काफी कड़ा अभ्यास किया है। उम्मीद है कि टीम अंतिम एकादश में कोई फेरबदल किये बिना ही राजस्थान के खिलाफ उतरे।
वहीं राजस्थान को देखा जाये तो कप्तान कार्तिक, पार्थ यादव, अनस, तोशित, जतिन ने पिछले दो दिन यहां बनी काली मिट्टी की पिचों को समझने के लिए हर संभव प्रयास किया है। अब देखना होगा कि वह मुख्य मुकाबले में इसे कितना कारगर साबित कर पाते हैं। टीम के गेंदबाजों विशेषकर तिन, निर्मल विश्नोई, अब्बास श्रीमाली, गुलाब सिंह ने भी नेट पर अपनी गेंदों को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मौसम व पिच को देखते हुए यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है। चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।