- कानपुर प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में देवांश और सचिन के खेल से पटौदी-11 ने गावस्कर-11 को हराया
Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गये मुकाबलों में केएसपीएल ने एसएस स्पोर्ट्स को 69 रनों से तथा पटौदी-11 ने गावस्कर-11 को 117 रनों से हराया।
डीएवी ग्राउंड में पहले मैच में केएसपीएल ने कामरान (120) के नाबाद शतक और मुनर के 31 तथा राहुल के 21 रनों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में रवि, चेतन, मुकेश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस स्पोर्ट्स की टीम 124 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से फैज ने 38 और चेतन ने 34 रन बनाए। विजयी टीम से मनी ने पांच, राजा और सत्यम ने दो-दो विकेट लिए। कामरान को मैन आफ द मैच चुना गया।
केपीएल के दूसरे मैच में देवांश के 112 रनों की शानदार शतकीय पारी के दम पर पदौदी-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में धीरज ने दो, अभिशांत और दीप ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में गावस्कर-11 की टीम मात्र 80 रनों पर सिमट गयी। टीम से विष्णु ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। विजयी टीम से सचिन ने पांच विकेट झटकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया।