Melbourne। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 26 दिसंसबर से शुरु होने वाले बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर अभी से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इसी कारण इस मैच के सभी टिक बिक गये हैं जिससे पता चलता है कि लोगों की इस मैच में कितनी रुचि है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिय में लिखा, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के आम जनता के लिए उपलब्ध सभी टिकट बिक गए हैं हालांकि 24 दिसंबर को आम जनता के लिए कुछ और टिकट जारी किए जा सकते हैं।’’
बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऐसे में मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांचक होना तय है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट का खास महत्व है! क्रिसमस के अगले दिन होने वाले मुकाबले को देखने देख बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। टिकटों की यह मांग ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में शानदार वापसी के बाद देखने में आई है।
भारतीय टीम ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इन दोनों टीम के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।