Kanpur: केसीए से आबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट की ओर से सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्पोर्टिंग यूनियन ने प्रिंस क्लब को एक विकेट से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर प्रिंस क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाए। इसमें करन पाल ने 50 रन बनाए। स्पोर्टिंग यूनियन से नितिन तिवारी व अभिजीत सिंह ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन ने 31.1 ओवर में नौ विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीता। जीत में लोकेश साहू ने 43 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विजय भान व पंकज कुमार ने तीन-तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अभिजीत सिंह को चुना गया।