Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur: केएसपीएल में वी राइजिंग और कानपुर सुपर जाइंट्स जीते

Kanpur: केएसपीएल में वी राइजिंग और कानपुर सुपर जाइंट्स जीते

Share

Kanpur: कानपुर सुपर क्रिकेट लीग फॉर गौरव फर्नीचर कप में रविवार को पहले मैच में नारायण मैदान पर खेले गए मैच में वी राइजिंग ने 28 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन बनाए। जवाब में राइजिंग टाइटंस की पूरी टीम 12.2 ओवर में 65 रन पर सिमट गई और वी राइजिंग ने 188 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अरुण शर्मा को चुना गया।

दूसरे मैच में एसजे क्रिकेट मैदान पर शम्शी रॉयल इलेवन ने 30 ओवर में छह विकेट पर 236 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 25 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई और शम्शी रॉयल इलेवन ने 133 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच मयंक को दिया गया। तीसरे मैच में जेएमडी मैदान पर कानपुर सुपर जाइंट्स ने 28.1 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में रेंजर्स की पूरी टीम 23.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और कानपुर सुपर जाइंट्स ने 81 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे।

चौथे मैच में आरपीसीए मैदान पर सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में फ्रेंड्स की पूरी टीम 25.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई और सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 53 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच धीरेंद्र बाजपेई रहे। पांचवें मैच में रामलखन मैदान पर ऑरेंज आर्मी ने 30 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में ब्लू वारियर्स की पूरी टीम 15.4 ओवर में 59 रन पर ढ़ेर हो गई और ऑरेंज आर्मी ने 159 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच देवेंद्र सिंह रहे।

छठवें मैच में मनीष मल्होत्रा मैदान पर ग्लेमोर्गन ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में जीटीबी वॉरियर्स की पूरी टीम 23 ओवर में 161 रन पर सिमट गई और प्लेयर ऑफ द मैच जीशान अहमद रहे। सातवें मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में डीआरजी वोल्वोज की पूरी टीम 27.1 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई और जीईएम इलेवन ने 89 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच कामरान अली को चुना गया।

आठवें मैच में अपोलो मैदान पर रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन ने भी रोमांचक मैच में 30 ओवर में 172 रन ही बना सकी और मैच बराबरी पर रहा। प्लेयर ऑफ द मैच जेबीके फ्रेंड्स के हिमांशु सिंह को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR