Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में स्व. डा. नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में कानपुर प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट दस दिसंबर से डीएवी मैदान पर खेला जाएगा।
यह जानकारी रविवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर हुई प्रेसवार्ता में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही है, इसमें कपिल इलेवन, गावस्कार इलेवन, पटौदी इलेवन, माही स्पोर्ट्स लखनऊ, वालिया हेल्थकेयर, केएसपीएल, केएफएन इलेवन उन्नाव, डायनेमिक वारियर्स घाटमपुर, एसएस स्पोर्ट्स, शिवपुर क्रिकेट एकेडमी बनारस की टीम हिस्सा लेगी।
दस टीमों के बीच पांच-पांच का पूल बनाकर प्रतिदिन दो-दो मुकाबले करवाए जाएंगे। विजेता टीम को चालीस हजार और उपविजेता टीम को 35 हजार रुपए व ट्रॉफी का पुरस्कार दिया जाएगा। शुभारंभ मैच वालिया इलेवन बनाम केएफएन इलेवन के बीच दस दिसंबर को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर सबह नौ बजे से होगा। प्रेसवार्ता में सुधीर श्रीवास्तव, हसमत हुसैन, विकास टंडन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।