Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट क्लब की ओर से सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को नेशनल क्लब और एसएस क्लब के बीच मैच हुआ। मैच में नेशनल क्लब ने एसएस क्लब को छह विकेट से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में एसएस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 186 रन बनाए। मैच में अरुण एआर राय ने 49 और आदित्य मौर्या ने 46 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में आनंद तिवारी व आशीष चौरसिया ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में नेशनल क्लब ने 32.1 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कुमार विनायक सिंह ने 73 रन, सचिन ने 58 रन, महेंद्र ने 26 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में सुमित यादव ने दो, भोलेश्वर व प्रांजुल ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कुमार विनायक सिंह को 73 रन व एक विकेट लेने के लिए दिया गया। श्रेष्ठ बल्लेबाज कुमार विनायक सिंह और श्रेष्ठ गेंदबाज आनंद तिवारी को चुना गया।