Sunday, December 22, 2024
HomeIndia NewsSriharikota : इसरो ने फिर रचा कीर्तिमान, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन...

Sriharikota : इसरो ने फिर रचा कीर्तिमान, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन को सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपित

Share

प्रोबा-3 मिशन के जरिए सूर्य की स्टडी की जाएगी

Sriharikota। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने प्रोबा-3 मिशन लॉन्च किया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस मिशन को गुरुवार पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल से लॉन्च किया गया। ये मिशन यूरोपियन स्पेस एजेंसी का है। इसका उद्देश्य दो उपग्रहों कोरोनोग्राफ और ऑकुल्टर के जरिए सूर्य के बाहरी वातावरण की स्टडी करना है।

इसरो इस मिशन को बुधवार शाम को लॉन्च करने वाला था, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण इसकी लॉन्चिंग को एक दिन टाल दिया था।दोनों सैटेलाइट पृथ्वी की अण्डाकार कक्षा में चक्कर लगाएंगे। पृथ्वी से इनकी सबसे ज्यादा दूसरी 60,530 किमी और सबसे कम दूसरी लगभग 600 किमी होगी। इस कक्षा में दोनों सैटेलाइट एक दूसरे से 150 मीटर की दूरी रखने में सक्षम होंगे और एक यूनिट की तरह काम करेंगे।

ऑकुल्टर सैटेलाइट में 1.4-मीटर की ऑकुलेटिंग डिस्क लगी है जिसे सूर्य की चमकदार डिस्क को ब्लॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे कृत्रिम सूर्य ग्रहण होता है। इस छाया के भीतर कोरोनाग्राफ सैटेलाइट अपने टेलीस्कोप से सोलर कोरोना का निरीक्षण करेगा।

https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR