Kanpur: खेल निदेशालय की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 16 से 17 दिंसबर को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में होगी।
इसमें कानपुर टीम भी प्रतिभाग करेगी, जिसके लिए जिला और मंडल स्तर पर ट्रायल ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल 11 दिसंबर को दोपहर तीन बजे और मंडल स्तरीय ट्रायल 12 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लिया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।