Kanpur: जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया।
जिसमें 49 किग्रा. भार वर्ग में नमन ने पहला और आयुष ने दूसरा, 55 किग्रा. में अंश शुक्ला ने पहला और आदर्श ने दूसरा, 61 किग्रा. में अमन राजपूत ने पहला, 67 किग्रा. में अमन यादव ने पहला, 73 किग्रा. में वैभव पाल ने पहला और अंश राजपूत ने दूसरा, 81 किग्रा. में गुलामिहुद्दीन ने पहला और अक्षत शुक्ला ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिला सचिव कौशलेंद्र सिंह व ग्रीनपार्क के कोच राघवेंद्र सिंह द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया।