Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsNew Delhi: पीवी सिंधु इसी माह 22 दिसंबर को शादी के बंधन...

New Delhi: पीवी सिंधु इसी माह 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी

Share

New Delhi: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी।

सिंधु की शादी पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता साई से होने जा रही है।

सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे पर एक महीने पहले ही रिश्ता तय हुआ है क्योंकि जनवरी से सिंधु का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। वहीं 24 दिसंबर को रिसेप्सन होगा।

इसके बाद वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी अहम रहेगा। इनकी शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।

सिंधु को भारत की सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं उन्होंने साल 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं।

इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक में 2020 में लगातार पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हुआ। उनके माता-पिता वॉलीबॉल खिलाड़ी थे पर सिंधु ने बैडमिंटन खेलना शुरु किया । जब वह 8 साल की थी तो उन्होंने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना।

2010 में सिंधु ने जूनियर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने करियर की शुरूआत की। उसने कवार्टर फाइनल में पहुंच कर अपनी पहचान और भी मजबूत कर ली।

इसके साथ ही सिंधु ने सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली। ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंधू का पहला कदम था। 2013 में सिंधू ने मलेशिया ओपन का खिताब जीता और वो सुर्खियों में आ गई।

उसी साल विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। साल के अंत में मकाउ ओपन का खिताब जीता। इसके बाद से ही इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

https://parpanch.com/ipl-2025-who-will-be-the-most-expensive-captain-of-kkr-or-someone-else/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR