Kanpur ।शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाई गई सड़क से मंगोल नीचे होने से वहां चालक गिर कर चुटहिल हो रहे है।नगर आयुक्त के आदेश के बावजूद जलकल और नगर निगम का अभियंत्रण विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।नगर निगम द्वारा शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया।आपसी सामंजस्य न होने के कारण जलकल के मेन होल नीचे होने के कारण कुएं बन गए जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बेनाझाबर,आर्यनगर,रामबाग,पी रोड और मोतीझील सहित अधिकांश सड़कों में मेनहोलो का यही हाल है।नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जलकल को मेनहोल को ऊंचा करने के आदेश के बावजूद जलकल कोई ध्यान नहीं दे रहा है।