Kanpur: सीएसजेएमयु की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में हरसहाय कॉलेज ने डीएसएन कॉलेज को 41 रन से पराजित किया। वहीं, दूसरे मैच में सीएसजेएमयू कैंपस की टीम ने क्राइस्टचर्च कॉलेज को 9 विकेट से करारी मात दी।
डीएवी मैदान पर पहले मैच में हरसहाय कॉलेज की टीम ने 2 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए। इसमें गौरव श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। जवाब में डीएसएन कॉलेज की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। हरसहाय कॉलेज की जीत में 23 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले गौरव श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में सीएसजेएमयु कैंपस की टीम ने 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन बनाकर मैच जीता। जीत में भव्य तिवारी ने 37 व उत्कर्ष यादव ने 31 रन की पारी खेली। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार ने दी।