Monday, December 23, 2024
HomeBusiness NewsShare market : शेयर बाजार टूटा , सेंसेक्स 1,190 अंक नीचे...

Share market : शेयर बाजार टूटा , सेंसेक्स 1,190 अंक नीचे आया निफ्टी 360 गिरा

Share

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है।

इसके अलावा मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) एक्सपायरी के दबाव में भी बाजार टूटा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक करीब 1.48फीसदी टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ।

कल कारोबार के दौरान सेंसेक्स 80,447.40 के उच्च और 78,918.92 के निचले स्तर तक पहुंचा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 भी 360.75 अंक तकरीबन 1.49 फीसदी नीचे आकर 23,914.15 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी 24,345.75 के उच्च और 23,873.35 के निचले स्तर पर पहुंचा।

जानकारों के अनुसार बाजार में आई गिरावट का एक प्रमुख कारण रूस के यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण बढ़े तनाव और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस एक्सपायरी से जुड़ी बिकवाली को बताया है।आज कारोबार के दौरान निफ्टी के 46 शेयर गिरावट पर बंद हुए।

सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों को हुआ। इनमें 5.4 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और सिप्ला जैसे चार शेयर ही 1.63 फीसदी ऊपर आये।

कारोबार के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा नीचे आया जबकि निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल्स, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी गिरावट रही। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में बढ़त आई।

इससे पहले आज सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में हल्की बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,282 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 20 अंकों की बढ़त के साथ 24,296 पर कारोबार करता दिखा। विदेशी बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स शुरुआत में थोड़ा गिरा, लेकिन बाद में 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

जापान का निक्केई 0.30 फीसदी गिरा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 बढ़त के साथ खुला और 0.43 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर हल्का कारोबार हुआ और ज्यादातर इंडेक्स नुकसान में रहे। नैस्डैक 0.6 फीसदी गिरा, जबकि डाओ जोन्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 0.31 फीसदी नीचे बंद हुआ।

https://parpanch.com/sbi-now-secure-your-future-by-depositing-just-rs-100/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR