Kanpur: सीएसजेएमयु की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पीपीएन कॉलेज ने जागरण कॉलेज को दस विकेट से और डीएवी कालेज ने सीएमएस कॉलेज को 149 रन से पराजित किया।
डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में जागरण कॉलेज ने 9.4 ओवर में 50 रन बनाए। जवाब में पीपीएन कॉलेज ने 6 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अनमोल हैट्रिक के साथ चार विकेट लेने वाले अनमोल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में डीएवी मैदान पर डीएवी कॉलेज ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। जवाब में सीएमएस कॉलेज की पूरी टीम 15.3 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। छह विकेट लेने वाले डीएवी कॉलेज के ऋषभ यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युजंय कुमार सिन्हा ने दी।