Kanpur: ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता जम्मू यूनिवर्सिटी में 24 से 26 नवंबर तक हुई। जिसमें शहर के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दावेदारी मजबूत की।
प्रतियोगिता में वामिका ने दो स्वर्ण, मानविता ने दो रजत, अनमोल ने दो कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के पहले दिन वामिका ने अंडर-11 में 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, मानविता ने अंडर-15 में 44 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और अनमोल ने अंडर-11 में 30 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
जम्मू कश्मीर के खेल मंत्री व कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। जम्मू कश्मीर ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मुल्तान सिंह, ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुबोध कुमार यादव, तकनीकी निदेशक बलविंदर सिंह, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय पवार, पार्थ सारथी सरकार, नवीन रयाल, सीमा सिंह आदि ने बधाई दी है।