Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रही सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता (पुरुष) के छठवें दिन आईआईटी और डीपीएस आजाद नगर के मैदान पर अलग-अलग मुकाबले खेले गए।
बुधवार को खेले गए पहले मैच में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। दूसरे मैच में आईआईएमटी मेरठ ने एकतरफा मुकाबले में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर को 4-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में मेजबान छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को एकतरफा मैच में 6-0 से करारी मात दी। चौथे मैच में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने रोमांचक मुकाबले में बैनेट यूनिवर्सिटी नोएडा को 5-4 से हराया। छठवें मैच में आईआईएमटी मेरठ ने लक्ष्मी बाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर को 1-0 से पराजित किया।