Bigg Boss: फिल्म अभिनेता रवि किशन ने उन पांच एक्टर्स के नाम का खुलासा किया, जिनके साथ वे बिग बॉस के घर में एंट्री करना चाहेंगे।
रवि किशन ने कहा कि वह रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, अजय देवगन और कंगना रनौत के साथ बिग बॉस के घर में रहना चाहेंगे।
रवि किशन साल 2006 में रियलिटी शो के कंटेस्टेंट थे। उन्होंने तब तीसरा स्थान हासिल किया था। वे फिलहाल बिग बॉस 18 के एक सेगमेंट को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।
रवि किशन कंटेस्टेंट के वीकली इवेंट का हल्के-फुल्के अंदाज में मूल्यांकन करते हैं। हालही में आई फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
एक्टर ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बिग बॉस का सीजन उबाऊ लगा था, लेकिन अब कंटेस्टेंट अपने खोल से बाहर आ गए हैं, जिससे शो दर्शकों के लिए और अधिक दिलचस्प हो गया है।
रवि किशन ने बिग बॉस के मौजूदा सीजन के बारे में नेटिजंस की शिकायतों का जिक्र किया है। दर्शकों को लगा था कि शो विवियन डीसेना का साथ दे रहा है।
रवि किशन ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए कहा, बिग बॉस पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता। अगर बिग बॉस पक्षपाती हो जाएगा तो बोरिंग हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शो हमेशा दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश करता है।
ड्रामे पर सहज रूप से ज्यादा ध्यान दिया जाता है, क्योंकि विवियन एक मजबूत शख्सियत हैं और उनके बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अगर अन्य लोग भी प्रयास करें तो वे सुर्खियों में आ सकते हैं।
https://parpanch.com/maharashtra-who-will-be-the-next-chief-minister/