Kanpur: बैकुंठपुर बिठूर स्थित स्कॉलर मिशन स्कूल में दो दिवसीय दो दिवसीय केएसएस इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से हुआ।
इस प्रतियोगिता में कानपुर के 18 विद्यालयों के 216 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। इसमें जीत के साथ पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, द चिन्टल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, गैंजेस वर्ल्ड स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीता सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, विनय पांडे, विनोद गुप्ता, अमन सचान, आकाश श्रीवास्तव आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रथम राउंड में स्कॉलर मिशन स्कूल ने एनएलके अकादमी को 8-6 से पराजित किया। दूसरे मैच में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन ने सेठ एमआर जयपुरिया को 32-0, तीसरे मैच में द चिन्टल्स स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 18-4 से हराया। चौथे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 16-10 से मात दी। पांचवे मैच में द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल ने जय नारायण विद्या मंदिर को 21-12 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल व फाइनल मैच 26 नवंबर सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे।