Thursday, December 26, 2024
HomeBusiness NewsiPhone 16 : इंडोनेशिया में बैंन हटवाने को दिया 844 करोड़ रुपए...

iPhone 16 : इंडोनेशिया में बैंन हटवाने को दिया 844 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव


PARPANCH NEWS: इंडोनेशिया में एप्पल ने iPhone 16 पर लगे बैन को हटवाने के लिए सरकार को 844 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया है।

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, एप्पल ने अपना निवेश प्रस्ताव करीब दस गुना बढ़ा दिया है। यह कदम इंडोनेशिया सरकार को iPhone 16 पर बैन हटाने के लिए मनाने की नई कोशिश के रूप में सामने आया है।

एप्पल अब दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अगले दो साल में करीब 844 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल का पहले का निवेश प्रस्ताव केवल करीब 84 लाख रुपए का था। लेकिन अब एप्प्ल ने अपनी निवेश राशि में भारी वृद्धि की है।

इंडोनेशिया सरकार ने बैन के बाद एप्पल से कहा था कि वहां अपने स्मार्टफोन के लिए रिसर्च और विकास पर ज्यादा ध्यान दे और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी निवेश योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करे।

मंत्रालय का कहना है कि एप्पल ने अपने पिछले निवेश के तहत डेवलपर अकादमियों के माध्यम से लगभग करीब 801 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो कि उसकी घोषित प्रतिबद्धता से कम था।

इंडोनेशिया सरकार का कहना है कि एप्पपल की लोकल यूनिट ने स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 40 प्रतिशत स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल करने की आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं किया, इसलिए iPhone 16 की बिक्री को बैन कर दिया गया।

https://parpanch.com/stock-exchange-sensex-broke-the-trend-of-decline-rose-239-points/


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...