Mumbai। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी पीठ में सूजन को लेकर आ रही सभी खबरें गलत हैं। बुमराह ने कहा कि उन्हें आराम की सलाह भी नहीं दी गयी है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इस प्रकार की खबरें देखकर वह भी हैरान हैं।
बुमराह ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर साझा हो रही खबर को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि यह झूठी है और इसे पढ़कर उन्हें हंसी आई। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह मैच में कप्तानी भी नहीं कर पाये थे और मैदान से बाहर चले गये थे। तभी से उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगायी जाने लगीं थीं।
वहीं इसके बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बुमराह की कमर में सूजन है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वह अगले सप्ताह जांच के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सलेंस में जा सकते हैं। इससे उनके प्रशंसक भी चिन्तित हो गये थे।