Saturday, February 8, 2025
HomeखेलMumbai : बुमराह ने पीठ में सूजन जैसे खबरों को गलत बताया

Mumbai : बुमराह ने पीठ में सूजन जैसे खबरों को गलत बताया

Mumbai। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी पीठ में सूजन को लेकर आ रही सभी खबरें गलत हैं। बुमराह ने कहा कि उन्हें आराम की सलाह भी नहीं दी गयी है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इस प्रकार की खबरें देखकर वह भी हैरान हैं।

बुमराह ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर साझा हो रही खबर को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि यह झूठी है और इसे पढ़कर उन्हें हंसी आई। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह मैच में कप्तानी भी नहीं कर पाये थे और मैदान से बाहर चले गये थे। तभी से उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगायी जाने लगीं थीं।

वहीं इसके बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बुमराह की कमर में सूजन है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वह अगले सप्ताह जांच के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सलेंस में जा सकते हैं। इससे उनके प्रशंसक भी चिन्तित हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...