Wednesday, February 19, 2025
spot_img
Homeअवर्गीकृतMumbai। शेयर बाजार बढ़त पर बंद
spot_imgspot_imgspot_img

Mumbai। शेयर बाजार बढ़त पर बंद

Mumbai । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। इसके साथ ही अमेरिका में दिसंबर के दौरान महंगाई के कम होने और फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की खबरों से भी बाजार को बल मिला।

दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 318.74 अंक करीब 0.42 फीसदी ऊपर आकर 77,042.82 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 98 अंक तकरीबन 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ ही 23,311.80 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व, भारत एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, रिलायंस, मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर लाभ के साथ ही बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, जोमैटो, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर गिरावट पर बंद हुआ।वहीं तीसरी तिमाही के परिणामों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में भी तेजी रही। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में लगभग 1.1 फीसदी की बढ़त रही। वहीं आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में 1.21 फीसदी गरिावट रही। दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई कारोबार में मजबूती रही, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3फीसदी बढ़कर 38,572.60 पर बंद हुआ। हांगकांग का हैंग सेंग 1.2 फीसदी बढ़कर 19,522.89 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स लगभग 0.3 फीसदी बढ़कर 3,236.03 पर पहुंच गया।

दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने बाजार की उम्मीदों के विपरीत अपनी प्रमुख ब्याज दर को 3 फीसदी पर बरकरार रखा। अमेरिकी बाजारों में दिसंबर महीने में कोर मुद्रास्फीति में अप्रत्याशित गिरावट और प्रमुख बैंकों के बेहतर नतीजों ने वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। दिसंबर महीने में देश के उत्पादक मूल्य सूचकांक में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जो बाजार के अनुमानों के अनुरूप थी। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.38 प्रतिशत बढ़ा।

वहीं गत दिवस भी बाजार हलकी बढ़त पर बंद हुआ था।
इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा ऊपर आया जबकि निफ्टी भी 23,350 के करीब पहुंच गया। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की ख़बरों से भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सेंसेक्स गुरुवार को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर ,319 पर खुला। इसी तरह निफ़्टी भी जोरदार तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। एशिया-प्रशांत के बाजारों में मजबूती देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...