औसत के मामले में विराट और डिविलयर्स को पीछे छोड़ा
New Delhi । बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम कर्नाटक को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही एक अहम रिकार्ड भी अपने नाम किया है। पडिक्कल ने हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल में 86 रन बनाने के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने ये रन 82.38 की औसत से बनाए। इस प्रकार लिस्ट ए में कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में पडिक्कल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को दिग्गज बल्लेबाजों का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।
पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 41 मैचों में 2063 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 82.52 रहा है। उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 9 शतक और 12 अर्धशतक हैं। इस प्रकार वह सबसे ज्यादा औसत से शुरुआती 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इसके के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ (58.16) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन (57.86) विराट कोहली (57.05) और एबी डिविलियर्स (53.47) को भी पीछे छोड़ दिया है।
पडिक्कल अभी तक एकदिवसीय में डेब्यू नहीं कर पाये हैं। ऐसे में माना जा हरा है कि अपनी इस पारी से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब देखना है कि उन्हें अवसर मिलता है या नहीं।