Kanpur । आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ कानपुर के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन जरौली स्थित एकेडमी में किया गया। इसमें कराटे की तकनीकों की जानकारी देने के साथ ही दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। संस्था के हेड राज ने बताया कि खिलाड़ियों को सही समय पर सही मूव के महत्व और अटैक करने की तकनीकी की बारीकियों को समझाया।
मुख्य अतिथि जरौली पार्षद रिचा अभय शुक्ला ने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया और दो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस मौके पर संस्था के कोच मोहित सिंह व अनन्या पाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बेल्ट पहनकर प्रोन्नत किया। संस्था हेड राज सर ने शौर्य सिंह और प्रखर उमराव को ब्लैक बेल्ट सकीयो का सर्टिफिकेट देकर प्रोन्नत किया।