Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलKanpur : सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन​शिप की कानपुर टीमें घो​षित
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन​शिप की कानपुर टीमें घो​षित

Kanpur । ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 7वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 16 से 20 जनवरी तक लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम में कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन से सर पदमपाद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर, आर्चीज एजुकेशन सेंटर, एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी, डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर शारदा नगर, केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय कैंट, केंद्रीय विद्यालय ओईएफ, जीएनके इंटर कॉलेज, बाल भवन फूलबाग,जीत ताइक्वांडो एकेडमी, फिट सिटी ताइक्वांडो एकेडमी, पीक ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ी शामिल है।

अंडर-14 :- फ्रेशर क्योरुगी वर्ग के लिए बालिका टीम में सानिया नाज़, आशना मिश्रा,मानसी श्रीवास्तव, नंदनी वर्मा, विद्या गुप्ता, अर्पिता सिंह, प्रियांशी,मानसी, आकांक्षा यादव, दिव्यानी तिवारी, सन्मित शर्मा, कृशिका कुशवाहा,
निया मिश्रा, अमाया एस, अनन्य कटियार, आदिशा विश्वकर्मा, अद्विका राणा,श्रेया यादव, दैस्य लाल, पूनम सिंह भदौरिया, आकांक्षा, इशिता गुप्ता,खुश्बू गुप्ता, सौम्य मौर्या, आर्य तिवारी, एकता, संभावी सिंह, आराध्या
राय, अंशिका परमार, श्रेया सिंह, आस्था यादव, सिमरन कुशवाहा, अर्चना चौधरी,दर्पण राजपूत, कृतिका पटेल शामिल हैं।
अंडर-14 बालक वर्ग टीम में :-आदिजय, गोपाल सिंह, देवांश बिरहा, अमोघ त्रिपाठी, लोकेश शरन गुप्ता,
तेजाश्वीन मिश्रा, उत्कर्ष कुमार, इशित द्विवेदी, अंकुर शर्मा, वत्सल मौर्य, पुरंजय अवस्थी, आद्विक विश्वकर्मा, जय आदित्य, अरनव प्रताप सिंह,अंश कटियार, राज पाल, करन शर्मा, अनुभव कुशवाहा, अरनव प्रताप सिंह, अथर्व
सिंह,अथर्व पटेल,आशीष कुशवाहा, विशाल यादव, आशंका मिश्रा, आयुष गुप्ता,तन्मय तिवारी, आदर्श कपूर, अथर्व यादव, सिद्धार्थ भदौरिया शामिल रहे।

अंडर-17 वर्ग पूमसे बालक टीम में अमोघ त्रिपाठी, लोकेश सरन गुप्ता,जश्न अरोड़ा रहे। तो अंडर-19 क्योरूगी रेगुलर टीम में दिव्यांशी निगम, आदि शक्ति शुक्ला,शिखर श्रीवास्तव,अंकुर कुमार, दीक्षा साहू, मोहिनी कश्यप,मानवी सिंह,अश्विन द्विवेदी, रवि सिंह, जय त्रिपाठी, प्रबल प्रताप सिंह, सायमा बेग, त्रिशा वर्मा, कृष्ण सिंह, कुशाग्र विश्वकर्मा, अन्य यादव, अरीब अंसारी, चैतन्य जीटी, अश्विन कुमार,आरयन यादव, स्पर्श सिंह शामिल रहे। पूमसे रेगुलर टीम में राम गोपाल बाजपाई, बलराम यादव, शुभ्रा सिंह, वानिया सिंह शामिल है। कोच के रूप में सत्येंद्र सिंह यादव, वकील अहमद, पवन सूर्यवंशी,मैनेजर अपर्णा दुबे,शिल्पी बाजपेई,सतीश, वंदना शर्मा हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद द्विवेदी,
बलराम यादव,महासचिव प्रदीप सिंह चौहान,आलोक गुप्ता, सहसचिव प्रयाग सिंह ने सभी खिलाड़ी व कोच को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...