Kanpur।डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की संडे क्रिकेट लीग का फाइनल मैच में रॉयल इलेवन ने मार्कोस इलेवन को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में रॉयल इलेवन ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए।
जवाब में मार्कोस इलेवन की पूरी टीम 18 ओवर में 126 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच क्षितिज तिवारी को चुना गया। बेस्ट बल्लेबाज राहुल तिवारी, बेस्ट गेंदबाज अंकित राय, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सचिन को चुना गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन यूपीसीए वीरेंद्र शुक्ला ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
संचालन मनोज कुरील ने किया। इस मौके पर मो. याकूब, रवि सक्सेना, हसमत अली, सुधीर श्रीवास्तव, बीएस निगम, मो. दिलशाद, संजीव शर्मा, एहसाह इमरान आदि मौजूद रहे।