Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केडीएमए क्रिकेट लीग में दो मैच खेले गए। सीनियर डिवीजन ए के मैच में सुपीरियर स्प्रिंट ने आदर्श कुब को 16 रन से पराजित किया। सीनियर डिवीजन बी के मैच में एसएस कूब ने ओलंपिक कुब को छह विकेट से हराया।
एचएएल मैदान पर पहले मैच में सुपीरियर स्प्रिंट ने 33 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें ध्रुव तोमर ने 58 रन व सत्यकुमार ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनुराग कुमार, अभिषेक तिवारी व मृदुल सचान ने दो-दो को आउट किया। जवाब में आदर्श कूब ने 32.1 ओवर 152 रन पर पूरी टीम सिमट गई। इसमें अनुज सिंह ने 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में धनंजय यादव ने चार, निष्कर्ष श्रीवास्तव ने तीन को आउट किया। सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में ओलपिक कुब ने 40 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाए।
इसमें लक्ष्य यादब ने 89 रन, ईशान सिंह ने 53 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सुमित यादव, मृदुल रैतानी, सुशील यादव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में एसएस क्रब ने 35 ओवर में चार विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आशुतोष ने 53, सौरभ दिवाकर ने 86 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने दो व ईशान सिंह ने एक को आउट किया।