Kanpur । केसीए की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में चार मैच खेले गए। पहले मैच में सप्रू मैदान पर पटेल प्रापर्टीज ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 291 रन
बनाए। जवाब में डैम चार्जेज की पूरी टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी और पटेल प्रापर्टीज ने 142 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच नितिन यादव को चुना गया।
दूसरे मैच में एचएएल मैदान पर स्पार्क इंटरनेशनल ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में क्रेजी क्राउड की पूरी टीम 30 ओवर में 154 रन ही बना सकी और स्पार्क इंटरनेशनल ने 47 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच त्रिभुवन दीक्षित रहे। तीसरे मैच में बीसीए गंगा बैराज मैदान पर आरआरआर वॉरियर्स ने 29 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 29.1 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अब्दुल रहमान बने।
चौथे मैच में कानपुर साउथ मैदान पर 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने 27.1 ओवर में छह विकेट पर 209 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच मिशन गुप्ता रहे।