Saturday, January 25, 2025
HomeखेलKanpur : कलर बेल्ट टेस्ट  सम्पन्न, तकनीकी के विषय में दी जानकारी

Kanpur : कलर बेल्ट टेस्ट  सम्पन्न, तकनीकी के विषय में दी जानकारी

Kanpur ।कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट रविवार को श्यामनगर स्थित आर्चीज एजुकेशन सेंटर में हुआ। इसमें एसोसिएशन के पंजीकृत 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के मैनेजर मयंक बाजपेई, प्रिंसिपल सोनम अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल यशी श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।
#kanpur
इस मौके पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम यादव, अविनाश चंद द्विवेदी, राम गोपाल बाजपेई, दिनेश दीक्षित, प्रयाग सिंह, अतुल दुबे, वंदना शर्मा, शिल्पी बाजपेई, कपिल दुबे, आयुष मिश्रा, अपर्णा दुबे आदि मौजूद रहे।
परिणाम इस प्रकार है-:-व्हाइट बेल्ट में सन्मिता शर्मा, अभिषेक सिंह, अथर्व एस चौहान, तन्मय तिवारी, वैष्णवी निगम, रिद्दित लखमानी, शुभ्रा सिंह प्रथम रहीं। शांभवी सिंह, अर्निम, श्लोका सिंह, कैवल्य दुबे, गौरी द्वितीय रहीं और राजदीप तिवारी, अंशिका परमार, एकता सिंह, अथमिका अवस्थी तृतीय रहीं।
#kanpur
येलो बेल्ट में देवांश बिरहा, प्रबल शर्मा, सिद्धार्थ भदौरिया, काव्य मौर्य, अलीशा श्रीवास्तव, आराध्य शुक्ल, आराध्या राय, आयुष बाथम प्रथम रहे, तो भूमि गुप्ता द्वितीय, श्रेया सिंह तृतीय रहीं। ग्रीन बेल्ट में इल्मा फातिमा, श्रेया सिंह, शिवा प्रखर गौर, रिधिमा वार्ष्णेय, अनन्य त्रिवेदी ने प्रथम, सुधांशु मिश्र, अंविषा द्विवेदी, कुशल श्रीवास्तव द्वितीय रहे ओर चिरायु सिसोदिया, वैभव सिंह, रुद्रांश सिंह तृतीय रहे।
ग्रीन बेल्ट प्रथम में शिवशांत कुमार, तनिष्का सोनकर, कृष्णा सिंह में प्रथम, एंजल सचान, गौरी सिंह, रुद्र प्रताप सिंह में द्वितीय और हिमांशु मिश्रा ने तृतीय रहे। ब्लू बेल्ट में वसुंधरा तिवारी, अनय यादव, सौम्य मौर्या, अनिरुद्ध शुक्ला, अरीब इमरान प्रथम रहे, तो जफर इमरान, मानसी तिवारी, आयुष्मान काशीवार, मो. अरीब अंसारी, अनंत कपूर द्वितीय और कुशाग्र शुक्ला, आशांक मिश्रा, भुवनेवर कुमार ठाकुर, रिजाक सिंह तृतीय रहे। ब्लू बेल्ट दैविक अग्रवाल प्रथम रहे। रेड बेल्ट में शिवांश सिंह, आराध्या सिंह प्रथम, अंश तिवारी द्वितीय और माधवी मिश्रा, अमर्त्य सिंह तृतीय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...