स्पार्क इंटरनेशनल,मेटाडोर एकादश,क्रेजी रेंजर ने भी जीते अपने अपने मुकाबले
Kanpur।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बीसीए मैदान गंगा बैराज पर मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 272 रन बनाए। इसमें अमन यादव 98, रौनक सिंह 77 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिल गुप्ता व दिनेश यादव 1-1 विकेट लिए। जवाब में 16 टू 16 क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 15 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई और मयूर मिराकिल्स ने 183 रन से मैच जीता।
5 विकेट लेने वाले राम सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।दूसरे मैच में एचएएल मैदान पर स्पार्क इंटरनेशनल ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। इसमें यश अरोरा ने 71 रन व वैभव ने 53 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरभ व प्रेम कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में डैम चार्जेस की पूरी टीम 22.4 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई और स्पार्क इंटरनेशनल ने 134 रन से मैच जीता। 53 रन बनाने वाले वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में कानपुर साउथ मैदान पर क्रेजी क्राउड इलेवन ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। माही कटियार ने 69 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर एकादश ने 28.1 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीते। 54 रन बनाने वाले मिशन गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में सप्रू मैदान पर क्रेजी रेंजर ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। इसमें आयुष पाठक 57 रन बनाए। जवाब में पटेल प्रापर्टीज 25.2 ओवर में 118 पर पूरी टीम आउट हो गई और क्रेजी रेंजर ने 66 रन से मैच जीता। 3 विकेट लेने वाले मनिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।