Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में शनिवार को चार मैच खेले गए। पहले मैच में राहुल सप्रू मैदान पर वोएक्ल डेंटल ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में सुविधा ट्रेवेल्स की पूरी टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और वोएक्ल डेंटल ने 39 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अमन सिंह को 58 रन व 1 विकेट से लिए चुना गया।
दूसरे मैच में एससीजी क्रिकेट मैदान, जाजमऊ में कानपुर हीरोज ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में महाकाल वारियर्स ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच रिषि गुप्ता को 14 रन व 3 विकेट के लिए दिया गया।
तीसरे मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर कानपुर पैंथर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में कानपुर वाल्वोज की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी और कानपुर पैंथर्स ने 13 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच काका को 3 विकेट से लिए दिया गया।
चौथे मैच में एवरेस्ट क्रिकेट मैदान पर जेबीके फ्रेंड्स इलेवन ने 25 ओवर में 107 रन बनाए। जवाब में जीटीबी वारियर्स ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच दीपक कुमार तिवारी को 2 विकेट लेने के लिए चुना गया।
https://parpanch.com/mumbai-country-foreign-exchange-reserves-decline-to-675-65-billion/