Kanpur । कानपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 12 से 13 जनवरी तक 51वीं सीनियर ओपेन स्टेट पुरुष जोन-बी कबड्डी चैंपियनशिप होगी। जो किदवईनगर स्थित चिरंजीवी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय, प्रो कबड्डी व यूपी कबड्डी के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी शनिवार को किदवईनगर स्थित एक हॉल में हुई प्रेसवार्ता में सचिव रणविजय सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप लीग कम नाकआउट के नियमानुसार संपन्न होगी। भाग लेने वाली टीमों में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, झांसी, महोबा, कानपुर, उन्नाव, बांदा, हापुड, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, यूपी पुलिस आदि 14 जनपदों की टीमें खेलेंगी। मैच का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा और संचालन भारतीय कबड्डी महासंघ के माध्यम से अधिकृत निर्णायक करवाएंगे। प्रेसवार्ता में वीर सिंह गहलोत, जितेंद्र कुमार, अनिल पटेल, डीके त्रिपाठी, राजेश शाह, धर्मेंद्र पाल, नरेश कुमार, रोहित, अनुराग पाल, संतोष बग्गड़, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।