Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर राहुल स्वीट्स कप सीजन-14 का सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया। इसमें वोक्सेल डेंटल इलेवन ने जीटीबी वॉरियर्स इलेवन को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।जाजमऊ स्थित एससीजी क्रिकेट मैदान पर जीटीबी वॉरियर्स इलेवन की पूरी टीम 22.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई।
इसमें नीलेश सिंह ने 45, अंबुज सिंह ने 32 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अन्नी ने तीन, गौरी व नीरज सोनी ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वोक्सेज डेंटल इलेवन ने 21.2 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता। जीत में पार्थ भारती ने 84 रन और अमन सिंह ने 51 रन नाबाद की अर्द्धशकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अनिवेश सिंह ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच पार्थ भारती को चुना गया।
चार जनवरी 2025 को दूसरा सेमीफाइनल मैच एचएएल मैदान पर महाकाल वॉरियर्स और कानपुर पैंथर्स के बीच खेला जाएगा, इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल मैच में वोक्सेल डेंटल इलवेन के साथ खिताब के लिए मुुकाबला करेगी।