Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर एक्सेस कप में शनिवार को वी राइजिंग ने महाकाल वॉरियर्स
को चार विकेट से मात दी। जेम्स क्रिकेट मैदान पर महाकाल वॉरियर्स ने 24.5 ओवर में 138 रन बनाए। इसमें देबू ने 25 रन व मानिक ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंकुर तिवारी व फातिर ने तीन-तीन व राघव ने दो को आउट किया।
जवाब में वी राइजिंग ने 21.1 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता। जीत में काव्य श्रीवास्तव ने 52,आशीष सिंह ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में एसएस हिमांशु व सत्येंद्र यादव ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच फातिर को चुना गया।