Kanpur । वाराणसी मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से 33वीं स्व. रणंजय सिंह स्मृति उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 5 जनवरी को वाराणसी में हुई। इसमें पूरे देश से 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें शहर कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए।
कानपुर से अनूप अग्निहोत्री ने पोल वाल्ट व उकिमी. स्टेपचेस में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति अग्निहोत्री ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। जबकि, अजय गुप्ता ने 100 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। अमित सिंह ने 400 मी. दौड़ में रजत पदक, हर्षित शुक्ला ने जेवलिन प्रो में कांस्य पदक जीता। पोल वाल्ट में प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले अनूप अग्निहोत्रों का चयन 2 से 9 मार्च 2025 को बंग्लुरु में होने वाली 44वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप करेंगे। अनूप हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर में कार्यरत है।