Kanpur ।केसीए को कानपुर संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को तीन मैच खेले गए। कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में दो विकेट पर 262 रन बनाए। जवाच में आरआरआर वारियर्स की पूरी टीम 23.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई और 16 टू. 60 क्रिकेट क्लब 106 रन से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच ललित शयां रहे। कमला क्लब मैदान पर दूसरे मैच में केजी रेजर ने 30 ओवर में तीन विकेट पर 241 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर क्लब फोम एकादश की टीम 30 ओपयर में छह विकेट पर 233 ही बना सकी और क्रेजी रेजर ने आठ रन से मैच जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच आयुष पाठक रहे। बीसीए मैदान गंगा बैराज पर तीसरे मैच में मयूर मिराकिल्स ने ३० ओवर में सवत विकेट पर 261 रन बनाए। जवाब में टैम चार्जेज की टीम 30 ओवर में पाच विकेट पर 204 रन ही बना सकी और मपूर मिराकिल्स ने 57 रन से मैच जीता। पलेयर ऑफ द मैथ रौनक सिंह चने।