अभी बनी रहेगी शीतलहर की स्थिति
Kanpur ।सर्दी के तेवर बरकरार हैं,, रविवार को न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा,, वहीं, अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम था।एक दिन पहले निकली धूप ने जो राहत दी थी, वह रविवार को पूरी तरह से नदारद दिखी।सुबह कोहरे के साथ चली बर्फीली हवाओं की वजह से गलन की स्थिति बनी रही,, छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।वहीं, पार्कों में मॉर्निंग वॉर्कर्स की संख्या भी अपेक्षाकृत कम दिखाई दी।सड़कों पर जगह जगह जलाए गए अलाव ही लोगों के लिए राहत का सबब बने।
आसमान पर छाए बादलों की वजह से दिन में ठंड के तेवर और सख्त देखे गए।मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल आए हुए हैं, साथ ही नम हवाएं भी आ रही हैं, ऐसे में सर्दी बरकरार रहेगी,।इसके साथ ही कोहरे और धुंध का असर भी बना रहेग।उनका कहना है कि कानपुर में अभी शीतलहर वाली स्थिति बनी रहेगी।ऐसे में बीमार, बच्चों और बुजुर्गों को जरूरी होने पर ही घरों से निकलने को कहा गया है।