Thursday, December 26, 2024
HomeSports NewsKanpur: तुषार के शतक से विदर्भ की सधी शुरुआत

Kanpur: तुषार के शतक से विदर्भ की सधी शुरुआत


  • कूच बिहार ट्रॉफी के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ विदर्भ ने बनाये पांच विकेट पर 247 रन

Kanpur: तुषार सूर्यवंशी के शतक 101 और श्री चौधरी के नाबाद 60 रनों के दम पर विदर्भ ने कूच बिहार ट्रॉफी के पहले दिन मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ सधी शुरुआत करते पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 247 रन बना लिए हैं।

#Kanpur:

इससे पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 13 रन पर सर्वेश इखानकर (3) का गिरा, उन्हें अंकुर शर्मा की गेंद पर भावी शर्मा ने लपका। इसके बाद तुषार सूर्यवंशी ने देवांश ठक्कर ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढाना शुरू किया। 98 रनों के स्कोर पर विदर्भ को दूसरा झटका देवांश ठक्कर (41) के रूप में लगा।

#Kanpur:

उनका कैच भावी शर्मा ने कृष्ण कुमार सिंह की गेंद पर पकड़ा। इसके बाद नए बल्लेबाज श्री चौधरी ने तुषार का साथ देते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस बीच तुषार ने अपना शतक पूरा दिया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। साथ ही श्री चौधरी ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। इस खतरनाक हो रही इस जोड़ी को अक्षु बबेजा ने तुषार सूर्यवंशी (101) को एलबीडब्लू कर तोड़ा। जबकि, अक्षु बबेजा ने विदर्भ को चौथा झटका श्रेयांश (1) को भी एलबीडब्लू कर दिया। उस समय विदर्भ का स्कोर 188 रन था।

#Kanpur:

अभी विदर्भ के स्कोर में पांच रन ही जुड़ पाए थे कि इकनूर (0) को भावी शर्मा ने कार्तिकेय सिंह के हाथों कैच करवाकर विदर्भ का पांचवां विकेट गिराया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर 90 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बना लिए थे। विकेट पर श्री चौधरी 60 रन और वेदांत 37 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। यूपी की ओर से अक्षु बबेजा ने दो, कृष्ण कुमार सिंह, अंकुश शर्मा और भावी शर्मा ने एक-एक को आउट किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...