Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलMalaysia : भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप...
spot_imgspot_imgspot_img

Malaysia : भारत लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन

फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात

भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए,इसके बाद भी प्रोटियाज टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत से त्रिशा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Malaysia । मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत लगातार दूसरी बार अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बन गया है। इससे पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग एडिशन में शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के हाईलाइट्स पर नजर डालें तो इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम 20 ओवर में 82 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। साउथ अफ्रीका के लिए मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।

वहीं, भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसौदिया को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा, शबनम शकील को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में 83 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जी कमलिनी (विकेटकीपर) और गोंगाडी तृषा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन की साझेदारी हुई। कमलिनी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद तृषा ने सानिका चालके के साथ मिलकर टीम को 11.2 ओवर में लक्ष्य तक (84/1) पहुंचाया। तृषा 44 और सानिका 22 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...