Wednesday, February 19, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशAyodhya : क्यो फूट-फूटकर रोए अयोध्या के सांसद,लोकसभा से दे देंगे इस्तीफा ?
spot_imgspot_imgspot_img

Ayodhya : क्यो फूट-फूटकर रोए अयोध्या के सांसद,लोकसभा से दे देंगे इस्तीफा ?

Ayodhya । अयोध्या में लापता दलित लड़की का शव मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पत्रकार वार्ता में बोलते बोलते अचानक फूट-फूट कर रोने लगे।
यह घटना उस समय की है जब सांसद ने दलित युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि अगर युवती के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

युवती की हत्या से गुस्से में सांसद

अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या ने जिले में सियासी हलचल पैदा कर दी है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद का यह भावुक बयान आया है। सांसद ने कहा, “मुझे दिल्ली जाने दो, लोकसभा में अपनी बात रखने का मौका दो। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा?

क्यों रोने लगे सांसद?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद के अचानक रोने से वहां मौजूद नेता, जैसे पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, उन्हें शांत करने की कोशिश करते रहे। अवधेश प्रसाद ने कहा, “अगर इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।” उन्होंने इस हत्या को राज्य सरकार की नाकामी बताया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...