Lahore। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम आजकल ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्री कर रहे हैं। अकरम अपने महंगे लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं पर उनके लिए यही स्टाइल इस बार महंगा पड़ गया। वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली के बाल कटवाने पहुंच गये जिसके लिए उन्हें 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने पड़े। जिसके बाद से ही वह परेशान हैं। इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि इतने में तो एक नया आईफोन आ जाता। इसके अलावा इतने पैसे में वह पाक में 200 बिल्लियां खरीद सकते थे।
अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में अपने साथ हुई ये घटना सोशल मीडिया में भी साझा की है। उन्होंने अपनी बिल्ली के बाल कटवाने के लिए लगभग 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किए जो भारतीय पैसों के हिसाब से यह लगभग 56000 रुपये जबकि पाकिस्तान के पैसे के अनुसार 1 लाख 85 हजार पाकिस्तानी रुपये हो जाते हैं। इस रकम में वह फोन तक खरीद सकते थे।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=919&action=edi